सूचना निदेशालय लखनऊ द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के जन जागरूकता हेतु मिशन शक्ति अभियानके तहत लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का भी फीता काटकर उद्घाटन कर किया गया अवलोकन

मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे शारदीय नवरात्र मेला के दौरान स्थानीय रोजवेज परिसर में उत्तर प्रदेश विन्ध्य तीर्थ विकास परिषद (पर्यटन/संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव-2024 का शुभारम्भ विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर मायाल्र्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर  विधायक नगर रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इसके पूर्व रोडवेज परिसर विन्ध्याचल में ही सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के वृहद प्रचार प्रसार हेतु लगाए गए चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर विधायक नगर व जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात प्रदर्शनी में भ्रमण कर अवलोकन किया गया। विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हैं, जिसमें भारी संख्या श्रद्धालु पहुंचकर प्रदर्शनी को देखकर सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जागरूक हो रहें हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विधायक नगर द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं/जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए विन्ध्य क्षेत्र की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि वर्ष में प्रत्येक तीन माह में एक नवरात्र आता है। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र से शुभारम्भ होकर आषाढ के बाद क्वार माह में नवरात्र आता है इसके बाद पूष एवं माघ माह में भी नवरात्र का वर्णन शास्त्रो में उल्लेख मिलता है। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र एवं शारदीय नवरात्र के बारे में सभी को भलीभाति मालूम हैं परन्तु अन्य नवरात्र को गुप्त नवरात्र कहा जाता हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान हम सभी लोग मां दुर्गा आदिशक्ति की आराधना करते है, इसमें अधिकांश लोग नव दिनों तक निराजली व्रत रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी पूरे नवरात्र भर केवल नीबू और पानी का सेवन कर व्रत रहते हैं। उन्होंने बताया कि गत नवरात्र के दिनो में प्रधानमंत्री जी अपने अमेरिका भ्रमण के दौरान भी जब उन्हें भोजन पर आमंत्रित किया गया तो वहां पर भी वे केवल नीबू पानी पीकर मां शक्ति से आराधना करते है कि इतना शक्ति प्रदान करे कि समाज में फैली असमाजिकता, भ्रष्टाचार आदि को मुक्त करते हुए देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाते हुए जन-जन की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि आज भी प्रधानमंत्री जी तपस्वी जीवन व्यतीत कर रहें हैं। उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी दिन रात जन सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि तमाम सरकारे आई और गई लेकिन मां विन्ध्यवासिनी के धाम के लिए किसी ने चिन्ता नही की जबकि लगभग हर प्रदेश के बड़े नेता व मुखिया यहां आकर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल सकरी गलियों के कारण पहले यात्रियों को दर्शन करने व आने जाने में काफी दिक्कते होती थी विधायक नगर ने कहा कि विन्ध्याचल के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री जी से मेरे द्वारा विस्तृत चर्चा कर उसके विकास हेतु अनुरोध किया गया, उस अनुरोध को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री जी ने विन्ध्य कारीडोर एवं उसके सर्वांगीण विकास की सहमति दी और आज विन्ध्याचल का भव्य रूप आप सभी के सामने कारीडोर के रूप में खड़ा आगे भी और विकास के कार्य चलते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि विन्ध्य कारीडोर के निमार्ण से जहां यहां आने वाले दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं की बढ़ोतरी हुई है वही पर विन्ध्याचल के लोगो एवं यहां के व्यापारिक प्रतिष्ठानों का कम से कम 05 गुना आय में बढ़ोतरी भी हुई हैं। उन्हांेने कहा कि कारीडोर के निर्माण से प्रधानमंत्री जी आत्म निर्भर भारत के तहत नए-नए रोजगार सृजित हो रहे और उनके सपने साकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में आयोजित कुम्भ मेला को एक भव्य रूप बनाकर प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया जिससे करोड़ो लोगो का आवागमन हुआ और उस कुम्भ मेला से विन्ध्याचल में भी बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के आने से आमदनी में बढ़ोतरी हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी की यह धारणा है कि देश व प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति आत्म निर्भर होकर खुशहाल रहे। उन्होंने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले रामलीलाओं तथा अन्य सांस्कृतिक विधाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे रामलीलाओं व सांस्कृतिक लोकनृत्यों में हमारी संस्कृति, संस्कार आदि समावेश होता था, डाडिंया लोकनृत्य देवी की आराधना का प्रतीक लोकनृत्य परन्तु कहीं-कहीं इन पारम्परिक लोक विधाओं व लोकनृत्यों में पश्चिमी सभ्यता की मिलावट से हमारी संस्कृति व संस्कार प्रभावित हो रहंे हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आयोजित होने वाले रामलीलाओं, डाडिंया नृत्यों व अन्य लोक विधाओं के आयोजन में उसका मूल स्वरूप दिखाया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी अपने आराध्य देवो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके तथा उनमें अपनी संस्कृति व संस्कार की भी सीख मिल सकें। उन्होंने इस अवसर पर विन्ध्य महोत्सव आयोजको, सभी उपस्थित कलाकारो व स्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात विधायक द्वारा मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव सहित सभी दलो के कलाकारो को देवी चित्र, चुनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधायक नगर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी कलाकारो को सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो में लोकगायक रमापति पाल के द्वारा देवीगीत एवं बेचनराम बिन्द लोकगायक के द्वारा भजन प्रस्तुत कर शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात जनपद की नवोदित कलाकर गार्विका गीत के द्वारा देवी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भक्तिमय किया गया। कथक नृत्य में मर्मग्य मनीष शर्मा के द्वारा कथक नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना एवं महिषासुर मर्दिनी सहित अनेक प्रस्तुति अपनी टीम के साथ की गई। जनपद की लोकगायिका पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव के द्वारा देवी कजरी के अलावा श्रोताओं की मांग पर कई देवी गीत व भजन प्रस्तुत कर लोगो को भक्तिमय करते हुए उनका मनोरंजन भी कराया गया। तत्पश्चात जनपद के बिंक्स डांस क्लास गु्रप के द्वारा गणेश वन्दना, शिव तांडव योगा नृत्य एवं कई विधाओं पर कथक नृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी, संजय श्रीवास्तव, रक्षा उमर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, उत्तम पाण्डेय के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहें। दिनांक 05 अक्टूबर 2024 सांस्कृति मंच पर पतालू यादव, कल्पना गुप्ता गणेश प्रसाद का लोकगायन, भजन गायक आनन्द देवा का देवी गीत व भजन कार्यक्रम, भदोही के रमेश भंवरा एवं लक्ष्मी रागिनी एवं मीरजापुर की रागिनी चन्द्रा के द्वारा भजन व देवी कजरी तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक प्रयागराज के सौजन्य से हरियाणा के कलाकार मनोज जाले एवं दल के द्वारा आकर्षक हरियाणवी नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

Vikash chandra Agrahari
Vikash chandra Agrahari
Articles: 167

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *