हाथरस। बृज के लख्खी मेंला श्री दाऊ जी महाराज में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल आज नही होगा। अखाड़े में आज विदेशी पहलवान की कुश्ती होनी थी ।
दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि बरसात अधिक होने के कारण आज होने वाली सभी कुस्तीयों को रद्द कर दिया गया है। बात दें कि आज दंगल में तीन विदेशी पहलवानों की कुश्ती होनी थी। 12 सितंबर को ईरान देश के पहलवान रजा ,हुसैन और इरफान दंगल के अखाड़े में कुश्ती के दावे पेच से जौहर दिखाते। लेकिन तेज बारिश के कारण आज होने वाली सभी कुश्तियों को रद्द कर दिया गया है। दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि 11 सितंबर को दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती हुई थी। दंगल प्रांगण की टीन सेड से काफी पानी टपकता रहा। कुश्ती के लिये डाले गये गद्दों को वाइपर एवँ पोछो से पानी को लगातार सुखाया जाता रहा। तब कही जाकर कुश्तियां हुई। बारिश की संभावित आशंका की दृष्टिगत पंडाल को वाटर प्रूफ बनाना चाहिये था। दंगल में राष्ट्रीय पहलवान कुश्ती लड़ने आये है। तीन दिनों तक दंगल का भव्य आयोजन किया गया। जिला आपदा प्राधिकरण ने भी 12 सितंबर व 13 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमे जिले को ऑरेंज जॉन में रखा गया है। बारिश के कारण आगामी दिनों में दंगल होना संभव नही है। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये दंगल की आगामी सभी कुश्तियों को रद्द कर दिया गया है। आगामी सूचना प्रशासन से वार्तालाप के बाद दी जाएगी।