फिरोजाबाद: देर रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के सभी रास्तों को तालाब में तब्दील कर दिया है। घंटों की बारिश ने शहर के विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। तेज मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह जल भराव जैसी स्थिति गंभीर रूप से देखी गई।
शहर के विभिन्न क्षेत्र जैसे रसूलपुर, असफाबाद, पेमेश्वर गेट, चंदवार गेट आदि स्थानों पर अत्यधिक जल भराव होने के कारण स्कूली बच्चे, राहगीर एवं आपातकालीन सेवाओं पर लगी रोक। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के कारण उनके घरों में पानी भर गया है और वे अपने दैनिक कार्यों को करने में असमर्थ हैं।
सड़क किनारे दुकानदारों ने बताया कि फिलहाल आश्वासन मिला है कि अगले 6 माह में रसूलपुर क्षेत्र में विकास कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे सरकार से जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद करते हैं।
इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने जल भराव के कारण होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी से रहें और जल भराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
संवाददाता विशाल वर्मा की खास रिपोर्ट
Author Profile
Latest entries
- FirozabadSeptember 4, 2024फिरोजाबाद : ना सड़क ना पानी आखिर क्या है बार्ड न0 18 के विकास की कहानी
- FirozabadSeptember 4, 2024विद्यार्थी विज्ञान मंथन की कार्यशाला आयोजित
- LalitpurSeptember 4, 2024दो व्यक्तियों को जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से गिरफ्तार
- CountrySeptember 4, 2024प्रधानमंत्री मोदी और सुल्तान हाजी हसनाल बोल्कियाह की मुलाकात: भारत और ब्रुनेई के बीच द्विपक्षीय संबंधों में नए आयाम