फिरोजाबाद
यातायात माह नवंबर-2025 के समापन अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात एवं यातायात टीम ने जैन मंदिर चौराहे पर राहगीरों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। लोगों से सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग की अपील की गई।

महीने भर चले इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस एवं जनपद पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 20,653 चालान/सीज की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 3 करोड़ 46 लाख 76 हजार 500 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।

यातायात माह के दौरान स्कूलों व कॉलेजों में व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। हजारों विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग से बचाव, मोबाइल का वाहन चलाते समय उपयोग न करने, पैदल यात्रियों की सुरक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई। भारी वाहन चालकों, ई-रिक्शा चालकों, श्रमिकों सहित आमजन को नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लगातार जागरूक किया गया।

फिरोजाबाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, नशे में वाहन न चलाएं और निर्धारित गति सीमा का पालन कर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें