फिरोजाबाद । सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु जनपद में चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के आठवें दिन यातायात पुलिस द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों व स्थानीय नागरिकों को हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, मोबाइल का प्रयोग न करना एवं लेन अनुशासन का पालन करने जैसे आवश्यक बिंदुओं के विषय में जागरूक किया गया और जन-जागरूकता कार्यक्रम कर ट्रैफिक नियमों के पालन की सामूहिक शपथ दिलाई गई। साथ ही कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 704 चालान भी किए गए।
