फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर प्राथमिक विद्यालय सैलई में संचालित किया जा रहा है । शिविर के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ जूनियर विद्यालय की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी एवं प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम को गति प्रदान किया । शिविर के प्रथम चरण में स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की एवं वहां एकत्रित कूड़े को निस्तारित किया । कार्यक्रम अधिकारी शालिनी मिश्रा एवं डॉक्टर नम्रता निश्चल त्रिपाठी के निर्देशन में शिविर के द्वितीय चरण में स्वयं सेविका को सात दिवसीय शिविर की अन्य गतिविधियों से परिचित कराया गया इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश ,असम में माय भारत पोर्टल में ई एल पी अभियान चलाया गया जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से पी. पी .टी.को स्क्रीन पर दिखाया गया जिसकी जानकारी कुमारी भूमिका गौतम द्वारा दी गई जिसमें एनएसएस एनसीसी के बच्चों को माय भारत पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया गया और फिर ई एल पी पर भी रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे ग्राम पंचायत में भी इसका केवाईसी और रजिस्ट्रेशन कराया जा सके।इस अवसर पर जूनियर एवं प्राथमिक विद्यालय के समस्त सदस्य उपस्थित रहे । शिविर में धीरज मिश्रा एवं पंकज का विशेष सहयोग रहा । शिविर का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।