फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में संचालित होने वाले खेलो इंडिया सेंटर के रिक्त पदों के लिए एथलेटिक्स खेल का चयन ट्रायल 9 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी अपना आधार कार्ड लेकर प्रातः 10 बजे खेलो इंडिया के प्रशिक्षक अभिषेक यादव एवं जिला खेल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से कम होनी चाहिए।