फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी फिरोजाबाद महानगर द्वारा महानगर जिला अध्यक्ष डॉक्टर सतीश दिवाकर के नेतृत्व में रसूलपुर स्थित स्टेट अंबेडकर पार्क में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महानगर जिला अध्यक्ष डॉक्टर सतीश दिवाकर ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समानता और न्याय पर आधारित समाज का निर्माण करना ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचार भारतीय लोकतंत्र की मजबूत नींव हैं, जो आज भी समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को प्रेरणा देते हैं।
डॉ. दिवाकर ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने जिस समतामूलक समाज का सपना देखा था, वह सभी के लिए मार्गदर्शक है। समाज में असमानता और भेदभाव के खिलाफ उनका संघर्ष हमेशा स्मरणीय रहेगा।
कार्यक्रम में दीपक गुप्ता, कालू, शैलेंद्र गुप्ता, शालू, आकाश गुप्ता, के.के. गांधी, गौतम कुशवाहा, प्राचीन सेठ, श्याम सुंदर राठौर, सतीश प्रजापति, डॉक्टर एस.पी. लहरी, सतवीर गुर्जर, सोबरन जाटव, निर्मल शर्मा, रूपेश गुप्ता, शिवम प्रजापति, दिलीप प्रजापति, अध्यक्ष प्रतिनिधि मक्खनपुर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

