लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से टुंडला विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के कई प्रस्तावों के साथ विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण ने भेंट की।
विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्रक में टुंडला के कई गांवों के मुख्य मार्गों के सुधार, नगर में बालिका महाविद्यालय की स्थापना, टुंडला बस स्टैंड को मॉडल बस स्टैंड के रूप में विकसित करने तथा नगर में पार्क निर्माण की मांग की।
इत्यादि विकास कार्यों के साथ, अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के प्रदेश महामंत्री एवं भाजपा एससी मोर्चा बृजक्षेत्र के सह प्रभारी रामतीर्थ सिंह चक ने जनपद फिरोजाबाद की गौशालाओं में निराश्रित गौ वंशों की दयनीय स्थिति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भीषण सर्दी से बचाव के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है, गौवंश को पर्याप्त भूसा व हरा चारा नहीं मिल रहा और बीमार गौओं का समय पर उपचार नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में भी मुख्यमंत्री को एक विस्तृत पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर उ.प्र कॉपरेटिव बैंक के निदेशक भूपेंद्र सिंह, भाजपा एससी मोर्चा बृजक्षेत्र के सहप्रभारी रामतीर्थ सिंह चक, क्षेत्रीय सदस्य किसान मोर्चा जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री युवा लोकेश जादौन, अभिषेक राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह, सौरभ सिंह प्रधान तरुन शर्मा आदि प्रमुख उपस्थित रहे।

