टूंडला, 4 जनवरी 2026 – थाना नगला सिंघी के गदलपुरा गांव के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह और उनका मित्र कालीचरन ठार हीरा सिंह स्थित सेलून में कटिंग कराकर घर लौट रहे थे। बाइक को सुरेन्द्र सिंह चला रहा था। जैसे ही वे बालमपुर गांव के निकट पहुँचे, विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल‑112 पर पहुँची पुलिस ने तुरंत दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनका उपचार जारी है।