फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना में वांछित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार 25 अक्टूबर 2025 को थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से किराये पर ली गई वैगनआर कार को हथियारों के बल पर लूट लिया गया था। इस संबंध में थाना शिकोहाबाद पर मुकदमा संख्या 796/25 दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने भूड़ा भर्थरा रोड पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और मौके से गिरफ्तार कर लिए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजा उर्फ अभिमन्यु उर्फ हनी निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना जनपद इटावा तथा मोहित उर्फ राजा निवासी निवाड़ी कला थाना बकेवर जनपद इटावा के रूप में हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा लूटी गई वैगनआर कार बरामद की गई है। दोनों के विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट, आर्म्स एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार (थाना शिकोहाबाद), निरीक्षक प्रेम शंकर पांडेय (प्रभारी एसओजी/सर्विलांस), उपनिरीक्षक मनमोहन शर्मा, उपनिरीक्षक रोहित, उपनिरीक्षक राजीव गौतम, उपनिरीक्षक रजत तोमर, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, उपनिरीक्षक फैसल खान, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल नितेंद्र, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, हेड कांस्टेबल गोपाल, हेड कांस्टेबल करन, हेड कांस्टेबल हरवीर, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल उग्रसेन, कांस्टेबल अरुण कुमार एवं कांस्टेबल जयप्रकाश शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

