
फिरोजाबाद। अगली प्रमुख खबर जनपद फिरोजाबाद के पीडी जैन इंटर कॉलेज से निकलकर आ रही है जहां पर संस्कृति का महाकुंभ फिरोजाबाद महोत्सव का आयोजन 1 फरवरी से जिला अधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, एडीएम महोदय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय पर्यटन विभाग के विशाल श्रीवास्तव के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम का मुख्य बिंदु अनेकता में एकता तथा विभिन्न संस्कृतियों का संगम है उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकाशवाणी आगरा की कलाकार, समाजसेवी, पूर्व अध्यापिका श्रीमती उमा गौतम ने ब्रज लोकगीत “अरि मथुरा के तनक परे में दधि लूट लयो दगरे में” प्रस्तुत किया इस ब्रज लोकगीत को सुनके श्रोता झूम उठे तथा तालियो की गडगडाहट से पूरा सदन गूंज उठा उक्त ब्रज लोकगीत सुनकर जनपद फिरोजाबाद की महापौर मा,श्रीमती कामिनी राठौर ने श्रीमती उमा गौतम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक शिक्षा विभाग के अश्विनी जैन ने किया।
