जनपद फिरोजाबाद के टूंडला के गांव टीकरी में शुक्रवार को स्मार्ट मीटर लगाने आई टीम का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। ग्रामीणों ने जर्जर विद्युत तारों को हटवाए जाने के बाद ही मीटर लगवाए जाने की मांग की। ग्रामीणों के विरोध के बाद टीम वापस लौट गई।
एक्सईएन कलेश्वर सिंह के नेतृत्व में टीम दोपहर 12 बजे गांव टीकरी पहुंची। जहां बिजली विभाग की टीम ने गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू की। तभी ग्रामीणों ने टीम का विरोध कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि शानू यादव ने एक्सईएन को बताया कि दो साल पहले गांव में एक व्यक्ति की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। तभी से वह गांव में नीचे झूलते तारों को हटवाए जाने की मांग कर रहे हैं। जब तक बंच केबल नहीं डाली जाएगी तब तक वह स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। उन्होंने बताया कि गांव की गलियों में जर्जर तार नीचे झूल रहे हैं। जिनसे दुर्घटनाएं होने का डर बना रहता है। एसडीओ ग्रामीण देवेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने एचटी लाइन की जगह एलटी लाइन डाले जाने की मांग की है। गांव में जल्द ही दूसरी लाइन डाल दी जाएगी। उसके बाद स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया है। इस मौके पर धीरपुर फीटर जेई राजेंद्र सिंह विद्युत विभाग के राजेंद्र सिंह के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

