जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की नई पहल जनपद में हो रही सड़क दुघटनाओं के मद्देनजर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का किया भ्रमण, इस भ्रमण के दौरान उन्होने जनपद मेें सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को बारिकी से जाना, साथ ही साथ उनके निवारण हेतु किए जा रहेे प्रयासोें के बारेें में एआरटीओं से जानकारी चाहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि कागजों पर दिखाने की अपेक्षा मौके पर जाकर देखना ज्यादा कारगर साबित होता है, साथ ही उन्होने कहा कि कैमरे कम दूूरियों पर लगे हो, चैकिंग की गाडियों पर जीपीएस सिस्टम अवश्य लगे होने चाहिए, और अनावश्यक रूप से कोई भी वाहन हाइवे पर नही खडा होना चाहिए, साथ ही उन्होने यूपीसीडा को निर्देशित किया कि रिपीटेड स्ट्रीट लाइन की व्यवस्था अच्छी हो, पैट्रोलिंग की व्यवस्था हो, इस दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नेशनल हाइवे पर स्थित रसूलपुर कट, बालाजी मन्दिर के पास स्थित कट, नौशेरा के पास स्थित कट, गुंजन चैक सिरसागंज के पास स्थित कट, अरांव सिरसागंज के पास स्थित कट, कटफोरी चैकी के पास स्थित उखरेण्ड कट, साथ ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पाइण्ट संख्या 76, 70 54, 49 एवं 61 का भी निरीक्षण किया, साथ ही उन्होने कहा कि नेशनल हाइवे के अधिकारी सुधारीकरण का कार्य अवश्य रूप से करें, साथ ही उन्होने कहा कि आने वाले दो महीने बेहद चुनौतीपूर्ण है, इसमें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, जो कि इस दौरान कोहरे की सघनता बेहद होती है, निरीक्षण केे दौरान अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा, एआरटीओ, नेशनल हाइवेे के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना बाहुल्य कटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
Related Posts
एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज में मण्डल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की टीम बनी विजेता
फिरोजाबाद । अंचल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज में संस्थापक सेठ कन्हैया लाल गोइन्का की स्मृति में आयोजित द्वितीय मण्डल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन…
Read moreस्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बांटे गए टैबलेट
जनपद के फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत रसीदपुर कनैटा जनप्रतिनिधि सर्वेश कुमार प्रधान उपस्थित रहे साथ में गुलाम जिलानी संस्था…
Read more