जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जनपद अन्तर्गत राजकीय / ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को अभियान के तहत हटाने के निर्देश अधीनस्थों को दिये गयें है। जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह के दिशा-निर्देशन में तहसील हरिद्वार प्रशासन द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर कड़ी दृष्टी रखी जा रही है तथा इस सम्बन्ध में किसी भी माध्यम से अवैध अतिक्रमण का प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल नियानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से ग्राम नगला खुर्द में चारागाह की भूमि पर अवैध अतिक्रमण संज्ञान में आने पर राजस्व टीम द्वारा उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह की उपस्थिति में दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी तथा लगभग ढाई बीघा ग्राम समाज की भूमि अतिक्रमण मुक्त करायी गयी।
ग्राम पदार्था उर्फ धनपुरा के मजरा घिस्सूपुरा परगना ज्वालापुर में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संज्ञान में आने पर, कि उक्त ग्राम में सार्वजनिक रास्ते पर अस्थाई निर्माण कर रास्ते को अवरूद्ध किया गया है। प्रकरण का संज्ञान लेकर राजस्व टीम द्वारा इस आशय की पुष्टि होने पर दिनांक 18.12.2024 को उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह व थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार सहित पुलिस बल की उपस्थिति में उक्त अवरोध को हटाने की कार्यवाही की गयी।
ग्राम बिशनपुर झरड़ा मुस्तहकम परगना ज्वालापुर में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संज्ञान में आने पर तथा राजस्व टीम द्वारा लगभग ढाई बीघा राजकीय भूमि पर स्क्रीनिंग प्लांट मशीन व दीवार बनाकर पप्पू सिंह व ईश्वर चन्द पुत्रगण कृत सिंह निवासी कुन्डी द्वारा अवैध अतिक्रमण की पुष्टि होने पर राजस्व व पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 18.12.2024 को अवैध अतिक्रमण हटाकर लगभग ढाई बीघा राजकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करायी गयी।
इस प्रकार जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह के निर्देशन में व उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार प्रियंका रानी, थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी, चौकी इंजार्ज फेरूपुर सुधांशु कौशिक की उपस्थिति में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम द्वारा तहसील हरिद्वार अन्तर्गत अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए लगभग पांच बीघा राजकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। जिससे तहसील हरिद्वार अन्तर्गत अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इसकी हैडिंग लिखिए
Do not overlook the relevance of assessing your Indiana Car
Insurance routinely. Life changes, like moving to a brand new home
or even acquiring a new auto, can easily impact your insurance coverage needs.
Through evaluating your plan annually, you may see
to it your Indiana Auto Insurance policy satisfies your
current necessities. Normal customer reviews may also aid ensure
that you’re certainly not being rippling off for coverage.