फिरोजाबाद के दाऊ दयाल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, एस.एच.ओ. श्री राजेश पांडेय महिला उप निरीक्षक श्रीमती पारुल मिश्रा, अनु चौधरी और मानसी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ऑपरेशन जागृति/मिशन शक्ति के तहत 5 मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई, जिनमें झूठी एफआईआर, बालक-बालिकाओं का घर से बिना बताए चले जाना, घरेलू हिंसा, साइबर बुलिंग और महिला सशक्तिकरण शामिल हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 172 लोगों ने भाग लिया, जिनमें 2 बालक, 20 बालिकाएं और 150 छात्राएं शामिल थीं। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर पंकज मिश्रा, ऑर्डनेटर दीपक और टीचर आकांक्षा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाना था।