फ़िरोज़ाबाद। भारत विकास परिषद जिला समन्वय समिति के तत्वावधान में एक वृहद स्तरीय जिला कार्यक्रम “नारी प्रतिभा बंदन एवं श्री कृष्ण चरित्र दर्शन” का आयोजन 22 दिसंबर 2024, दोपहर 3 बजे से कोटला रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस में किया जाएगा।

जिसके संदर्भ में कार्यक्रम मार्गदर्शक CA प्रवीन गर्ग ने बताया कि प्रथम सत्र नारी प्रतिभा वंदन के अंतर्गत जिला फिरोजाबाद की विभिन्न वर्गों में प्रबुद्ध एवं प्रतिष्ठित नारियों को परिषद परिवार द्वारा सम्मानित किया जाएगा

जिसमें प्रशासनिक, सामाजिक, खेल क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों की प्रतिष्ठित नारियों को सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम संयोजक राहुल गर्ग ने बताया कि द्वितीय सत्र श्री कृष्ण चरित्र दर्शन के अंतर्गत परिषद परिवार के सदस्यों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की प्रस्तुति दी जाएगी

जिसके अंतर्गत कृष्ण जन्म, महादेव दर्शन, माखन चोरी, कालिया मर्दन, गोवर्धन लीला, महारास, सुदामा चरित्र के साथ आदि लीलाओं का मंचन किया जाएगा।
जिला समन्वयक अतुल गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद जिला फिरोजाबाद में यह कार्यक्रम एक जिला कुम्भ के रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसमें नगर की प्रमुख समर्पण शाखा, प्रधान शाखा, नेत्र ज्योति सेवा शाखा, अरुणोदय शाखा, उत्कर्ष शाखा, संस्कृति शाखा एवं अनुपम शाखा की सहभागिता हो रही है।
पत्रकार वार्ता का संचालन जिला सहसमन्वयक विपुल अग्रवाल द्वारा किया गया। जिस में मुख्य रूप से हरीश सुनेजा, सुधीर गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, पुष्पेन्द्र गोयल, सीए नितिन अग्रवाल, अनुपम शर्मा, अमित गुप्ता, अमित मित्तल, सचिन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अनुराग गर्ग, कमल गुप्ता, गौरव बंसल, वीनू जैन, रीना शर्मा आदि सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया है।