फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निर्देश पर तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी एवं राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय श्री अविनाश पांडे जी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के निवर्तमान अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा आज घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया की 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है। भाजपा हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती।इस बार तो हद ही पार कर दी संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी अदानी,मणिपुर,संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई। इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाए। समता,समानता और न्याय के डॉक्टर अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई। सत्ता पक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की यही नहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टर अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी। अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर,अंबेडकर, अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत भाजपा की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सरकार बनाकर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था। लेकिन बीजेपी यह खीज़ अब संविधान निर्माता पर निकल रही है और बाबा साहब का अपमान किया गया है। लेकिन दुख की बात यह है कि प्रधानमंत्री ने अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी। कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की है लेकिन मोदी सरकार डॉ अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है। उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप रखी, यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का मुक्की की गई। पार्टी अध्यक्ष माननीय मल्लिका अर्जुन खड़गे को गिरा दिया गया।बीजेपी ने षड्यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के खिलाफ संगीत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर दी है। बीजेपी और उसकी मातृ संस्था हमेशा से डॉक्टर अंबेडकर और संविधान विरोधी रही है इन्होंने न सिर्फ संविधान के निर्माण के समय से ही विरोध किया बल्कि इससे पहले डॉक्टर अंबेडकर को चुनाव हरवाया था। कांग्रेस डॉ अंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफा की मांग पर अटल है। जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि 24 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा “बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च” निकाला जाएगा जो की रसूलपुर स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरंभ होगा और नालबंद चौराहा, इमामबाड़ा चौराहा,छोटा चौराहा, शास्त्री मार्केट,सेंट्रल टॉकीज, गांधी पार्क चौराहा होते हुए गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर इसका समापन होगा। निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया की हम सभी कांग्रेस जन किसी भी कीमत पर बाबा साहब का अपमान नहीं होने देंगे और श्री अमित शाह जी का जब तक इस्तीफा नहीं हो जाता हम सभी लोग ऐसे ही अहिंसात्मक तरीके से आंदोलन करते रहेंगे। हमारे सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर 24 तारीख को होने वाले “बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च” में शामिल होने के लिए लोगों से संपर्क कर रहे हैं। प्रेसवार्ता के दौरान मनोज भटेले सदस्य पीएससी, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार, राम शंकर राजोरिया ब्लॉक अध्यक्ष फिरोजाबाद, धीरेंद्र सिंह जुरैल ब्लॉक अध्यक्ष नारखी, हेमंत निषाद ब्लॉक अध्यक्ष टूण्डला, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय सिंह बघेल, जिला सचिव खजांची दिवाकर, जिला सचिव अनिल जाटव, रामकुमार रावत, रोहित यादव आदि लोग उपस्थित थे।