फिरोजाबाद। श्री वैष्णो देवी धाम मंदिर उसयनी, फिरोजाबाद से जुड़े ट्रस्ट ने एक प्रेस नोट जारी कर जनमानस को सावधान किया है। ट्रस्ट ने बताया कि कुछ व्यक्ति स्वयं को ट्रस्ट से जुड़ा हुआ बताकर मंदिर निर्माण व विधि-विधान से संबंधित कार्यों के लिए श्रद्धालुओं से आर्थिक सहयोग मांग रहे हैं, जबकि ट्रस्ट ने ऐसा कोई अधिकृत प्रस्ताव पारित नहीं किया है।

प्रेस नोट में यह भी उल्लेख है कि मंदिर परिसर में मुख्य भवन की प्रतिमा के बाहर एक व्यक्ति द्वारा एक पटलनुमा डिब्बा रखवाकर लोगों से राशि मांगी जा रही है और अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबर 9412729197 पर संपर्क करने को कहा जा रहा है। ट्रस्ट ने स्पष्ट किया कि न तो यह व्यक्ति ट्रस्ट का सदस्य है और न ही उसकी गतिविधियों से ट्रस्ट का कोई लेना-देना है।

ट्रस्ट के समस्त संस्थापकों ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या झूठे प्रतिनिधि के झांसे में न आएं। ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण व अन्य कार्यों के लिए किसी से सीधे राशि की मांग नहीं की गई है और न ही इसके लिए कोई प्रस्ताव पारित हुआ है। ट्रस्ट ने प्रशासन से भी ऐसे फर्जी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

ट्रस्ट ने अंत में जनता व भक्तों से अनुरोध किया है कि वे केवल अधिकृत सूचना और माध्यमों के ज़रिए ही ट्रस्ट से जुड़ें और किसी के बहकावे में न आएं।