
थाना दक्षिण क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुभाष चंद्र 2 दिन पूर्व अपने घर मालवीय नगर थाना दक्षिण से साइकिल लेकर अचानक घर से गायब हो गया था जिसकी साइकिल बुधवार की सुबह थाना बसई क्षेत्र के तिवारी गाड़ी चौकी पर मिली है पुलिस ने बताया कि उक्त साइकिल और चप्पल इनों न यमुना पुल के समीप मिली थी बिगत 2 दिन से लगातार पीएसी बल स्टीमर से खोज रहा था लेकिन शुक्रवार की सांय तक निराशा हाथ लगी पुलिस व परिजन दीपू की तलाश में हैं लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला है नगर विधायक मनीष असीजा क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गुप्ता और चटनी समाज सेवी लोगों के साथ आसपास के सैकड़ो लोग यमुना तट पर मौजूद रहे
