
फिरोजाबाद- अभाविप के 77वें स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में मेडिविजन ब्रज प्रान्त के फ़िरोज़ाबाद इकाई के द्वारा किड्स कॉनर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैंसर से वचाव हेतु कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शासकीय अधिवक्ता एवंम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह ब्रजेश कुमार ,मुख्य वक्ता डॉ वरूण कुमार अग्रवाल कैंसर सर्जन एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा, विभाग सगठन मंत्री आकाश राठौड़,कार्यक्रम अध्यक्ष विख्यात भटनागर व जिला सयोंजक राहुल बघेल ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह,डीजीसी ब्रजेश कुमार ने कहा वर्तमान परिवेश में कैंसर की समस्या ने विकराल रूप धारण किया हुआ है, बुजुर्गों से लेकर युवा पीढ़ी सहित बच्चों में भी इस बीमारी का पहुँचना अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है।
मुख्य वक्ता के रुप मे एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के केंसर सर्जन,गोल्ड मेडलिस्ट डॉ वरूण कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थीयों के साथ विस्तृत चर्चा वार्ता में कहा केंसर एक गम्भीर जानलेवा बीमारी है, इसका ठीक समय पर उपचार शुरू होने पर इलाज संभव है, डॉ वरुण अग्रवाल ने केंसर रोधी वैक्सीन एवम महिलाओं से संबंधि सुरक्षात्मक विषयो पर जानकारी दी।
अभाविप फिरोजाबाद के विभाग संगठन मंत्री अकाश राठौड़ ने बताया के अभाविप मेडिविजन आयाम के माध्यम से मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्याथियों एवंम अनुभावी चिकित्सकों के साथ मिलकर सेवा और समर्पण के भाव के साथ शैक्षणिक परिसर में जन जागरूकता एवं चिकित्सीय सेवा के विभिन्न बौद्धिक,सेमिनार एवम परिचर्चा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष भर करती है।
कार्यक्रम अध्यक्ष विख्यात भटनागर ने बताया कि किसी भी जागरूकता अभियान के लिए समाज मे अधिकतम लोगो तक विषय पहुचाने की युवा सबसे मजबूत इकाई है, विद्यार्थियो को अपने परिवारी जनो एवम अन्य परिचितों को भी इन संक्रमणों से बचने के उपाय निरन्तर साझा करने चाहिए, अभाविप के मेडिविजन द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का विचार अत्यंत प्रशसनीय था इन भयावय बीमारों से बचने के लिए समाज के सभी नागरिकों एवम सभी समाजिक संगठनों को परिषद की भांति प्रयास करना चाहिए।
जिला सयोंजक राहुल बघेल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण से समाज निर्माण एवम राष्ट्र निर्माण की संकल्पना को लेकर कार्यरत है,राष्ट्र निर्माण के कार्य को सम्भव बनाने हेतु हम सभी को निरोगी समाज के प्रति समर्पित एवं समाज के हित चिन्तक होने की आवश्यकता है।
इस दौरान कैसंर जागरूकता अभियान के सयोजक राज पलिया, महानगर खेलो भारत सयोंजक अर्जुन बघेल, एसआरके महाविद्यालय इकाई मंत्री कृष्णा गुप्ता एवम विद्यालय परिवार के शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।