–विवादित मुद्दों पर राजस्व,पुलिस,ग्राम सचिव बैठककर समस्याओं पर करें विचार- जिलाधिकारी

टूंडला जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की उपस्थिति में तहसील सभागार में पुलिस राजस्व और ग्राम सचिवों की टीम के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में टूंडला क्षेत्र के थाना प्रभारी,ग्राम सचिव,लेखपाल, कानूनगो के साथ-साथ ब्लॉक प्रमुख नारखी,टूंडला और चेयरमेन टूंडला ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई इस बैठक का उद्देश्य का था कि टूंडला क्षेत्र के विवादित मुद्दों पर राजस्व,पुलिस एवं ग्राम सचिव की बैठक कर उन समस्याओं
पर विचार करना और उनके समाधान हेतु राजस्व,पुलिस, ग्राम सचिव को सचेत एवं सजग बनाना,ताकि वह इन समस्याओं को उत्पन्न होने से पहले समाधान ढूंढे और छोटी-छोटी समस्याओं का समय पर निस्तारण करें, जिससे वह समस्याएं बड़ा रूप न लेने पाए।जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में पंचायत चुनाव होने है,ऐसी स्थिति में यही छोटी समस्याएं बड़ा रूप धारण कर सकती हैं,जिसके लिए हमें अभी से सचेत होने की आवश्यकता है।

अक्सर देखा गया है कि इस क्षेत्र में जाति और धर्म संबंधी विवाद सबसे अधिक उत्पन्न होते हैं, इसलिए जरूरत है कि इन विवादों को आप सब प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान ले और उनका त्वरित समाधान करें, सभी ग्राम सचिव अपने क्षेत्र में निकले और वर्तमान ग्राम प्रधानों और पूर्व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करें,गांव के विवादों को प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान कर ले,अन्यथा पंचायत चुनाव में यही विवाद का कारण बनेंगे, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गौशालाओं में गायों हेतु समुचित व्यवस्था रहे,अगर दुर्भाग्यवश किसी गोवंश की मृत्यु हो जाती है,तो उसे नियमानुसार दफन करें।इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी एस ओ प्रारंभिक स्तर पर ही तैयारी कर लें, जिससे कोई घटना घटित न होने पाए,यदि घटना घटित हो जाती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करें,समस्याओं को निवारण में कदापि विलंब न करें,इस दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा,उप जिलाधिकारी टूंडला एवं परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।