-बैठक में भाजपा के स्थापना दिवस पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर की संयुक्त कार्ययोजन की एक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
भाजपा कार्यालय पर जिला व महानगर की कार्ययोजना बैठक को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज ने पार्टी पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों, मण्डल प्रभारियों को संगठनात्मक विषय एवं आगामी कार्यक्रमों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने भाजपा के स्थापना दिवस छह अप्रैल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम तैयारियां पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक गांव चलो व वार्ड चलो अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों से संपर्क किया जाएगा। 8 व 9 अप्रैल को सक्रिय सदस्यों का एक सम्मेलन विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर ने कहा कि आगामी 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर होने वाले आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की नीतियों का निर्धारण करने हेतु कार्यकर्ता बंधुओं के साथ विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी दी गई। इस दौरान नानक चंद्र अग्रवाल, विधायक मनीष असीजा, राकेश शंखवार पूर्व महानगर अध्यक्ष, डॉ लक्ष्मी नारायण यादव ब्लाक प्रमुख, सुनील टण्डन, सुनील शर्मा ने भी कार्ययोजना पर विचार वक्त किये। बैठक में डॉ अमित गुप्ता, डॉ सत्य पाल सिंह राजपूत, कन्हैयालाल गुप्ता, राजीव गुप्ता, हनुमंत सिंह बघेल, सुरेंद्र राठौर, डॉ एसपी लहरी, योगेश प्रताप सिंह बघेल, आनन्द अग्रवाल, अविनाश सिंह भोले, राधेश्याम यादव, आकाश गुप्ता, बीएल वर्मा, शैलेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता कालू, केशव फौजी, प्रमोद पाल बघेल, सोवरन जाटव, राजकुमार छिब्बर, मधुरिमा गुप्ता, विमला सिंह, रेनु उपाध्याय सहित सभी मंडल अध्यक्ष गण व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
