फ़िरोज़ाबाद। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त अधिशासी अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि किसी भी नाले का पानी यमुना नदी में गिरने नहीं पाए, साथ ही सभी अधिशासी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें की प्लास्टिक का इस्तेमाल कम हो और जो भी प्लास्टिक का इस्तेमाल करें उस पर जो भी निर्धारित जुर्माना है वह अवश्य लगाए, मुख्य विकास अधिकारी इस बात पर खासे नाराज दिखे कि जुर्माने की कार्यवाहियाँ अधिशासी अधिकारी गंभीरता के साथ नहीं कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जहां-जहां निर्माण हो रहा है वहां-वहां की बेस्ट सामग्रियों को जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है उनके डिस्पोजल की कार्रवाई तेजी के साथ करें, वृक्षारोपण समिति की उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि हर विभाग अपने द्वारा लगाए गए पौधों की जिओ टेंगिग अवश्य कर ले, स्वास्थ्य विभाग की जियो टैगिंग कम पाए जाने पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी की तरफ से स्पष्टीकरण जारी करें, उन्होंने कहा कि हर विभाग यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग आवश्यक हो उसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, जनपद में नंदनवन और उपवन की जो थीम थी उसका क्रियान्वयन समुचित तरीके से अवश्य हो। बैठक के दौरान डी एफ ओ विकास नायक, उपनिदेशक कृषि एस पी सिंह, डीपीआरओ, संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
हर विभाग यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों की जियो टेंगिग आवश्यक हो : मुख्य विकास अधिकारी
Related Posts
लोक नागरिक कल्याण समिति के डा उमाशंकर गुप्ता बने अध्यक्ष अंकिता भारद्वाज बनी सचिव
👉🏻कल्पना राजौरिया बनी प्रभारी डा ऋतु नारंग बनी निदेशक👉🏻समाज उत्थान के लिए वैचारिक एवं कल्याणकारी कार्य जरूरी- सौली भईया फ़िरोज़ाबाद। लोक हित मे जन आंदोलन और जन जागरूकता अभियानों से…
Read moreपुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई जी की त्रिशताब्दि वर्ष की उपलक्ष्य में जिला छात्रा सम्मेलन ( शक्ति समागम ) रेवती देवी इंटर कॉलेज में
फ़िरोज़ाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई जी की त्रिशताब्दि वर्ष की उपलक्ष्य में जिला छात्रा सम्मेलन ( शक्ति समागम ) रेवती देवी इंटर कॉलेज में आयोजित…
Read more