हाथरस। सासनी तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत के किसानों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर किसानों एवं क्षेत्रीय लोगों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि उन्नीस वर्ष से जर्जर हालत में सासनी-नानऊ मार्ग में सिर्फ गड्ढों के अलावा कुछ नहीं बचा है। जिससे लोगों का यहां पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो गया है। वाहनों के तो आए आएदिन दुर्घटना होने के कारण कई लोग हादसे के शिकार हो गये है। उसके बावजूद भी शासन प्रशासन ने आज तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैेत पदाधिकारी पूर्व में भी कई बार लिखित में आंदोलन कर ज्ञापन के माध्यम से सरकार को ध्यान इस ओर करने की कोशिश करते रहे है। संगठन मंत्री ने कहा कि यदि सडक को शीर्घ ही जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस दौरान विष्णु चैधरी, बंटी ठाकुर, नरेंद्र उर्फ खन्ना ठाकुर, तहसील उपध्याक्ष, मूलचंद बघेल, प्रवीण धनगर, गौरव कुशवाह, मोनू कुशवाह, महबूब खान, हारुन मलिक, सुनील शर्मा, जीतू प्रधान, बॉबी प्रधान, गिरिराज सिंह, अजीत कुशवाह, धर्म ठाकुर, रविन्द्र कुशवाह, देवीराम, बबलू, धर्मवीर, दाताराम मुल्लाजी, आदि मौजूद रहे।