फ़िरोज़ाबाद।ऑचिड ग्रीन द्वारा आयोजित ऑचिड क्लब हाउस में 3 जनवरी 2025 को शाम 5:00 बजे से ऑचिड स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन 3 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे इसमें बैडमिंटन, कैरम, स्कूनर, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस खेलों में प्रतिस्पर्धा होगी इन सभी खेल में सिंगल व डबल्स के मैच आयोजित किए जाएंगे. सभी खेल के विजेता और विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
यह कार्यक्रम ऑचिड ग्रीन राजा के ताल पर खेल का प्रथम आयोजन किया जा रहा है।
इन आयोजन को स्थान देकर फिरोजाबाद के खेल को आगे लाने का कार्य करें।
वार्ता के दौरान प्रदीप मित्तल पम्मी आशीष मित्तल आशु अमन जैन, पॉली अर्चित मित्तल वंश मित्तल प्रशान्त मित्तल शिवम् शर्मा विकास पालीवाल विनय चतुर्वेदी उर्फ़ राजू आदि मौजूद थे।