प्रेम प्रसंग में युवक को बुरी तरह पीटा: पत्नी के प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, मरणासन्न हालत में भागते आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, 6 माह पहले प्रेमी के साथ हुई थी रफूचक्कर

फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी क्षेत्र में प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक को जान से मारने का प्रयास किया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी घायल युवक की पत्नी को पूर्व में भगाकर ले गया था।
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव चुल्हावली निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश गांव रामपुर बनकट में चूड़ी का काम करता है। मंगलवार सुबह वह काम करने के लिए रामपुर जा रहा था। तभी नगला सिंघी क्षेत्र के गांव सदा का बास के समीप गांव के ही आरोपी सूरज पुत्र राजेश ने अपने दोस्त ओकेश पुत्र नरेश कुमार के साथ मिलकर विजय को घेर लिया। उसके सिर में डंडा मारने के साथ ही सरिया से उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने उसे मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। उसे बाजरा के खेत में फेंक दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने भागते दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ अमरीश कुमार और टूंडला व नगला सिंघी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल की। बेटे विनीत कुमार ने बताया कि छह महीने पहले उनकी मां आरोपी सूरज के साथ भाग गई थी। कुछ दिन बाद वापस आ गई थी। तभी से आरोपी रंजिश मानने लगा था। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवा दिया है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद का कहना है कि हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घायल के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।