
हरिद्वार, 8 मार्च 2025: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के तीन केंद्रों – नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी, हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज और जीजीआईसी ज्वालापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की शांतिपूर्ण व्यवस्था और अन्य संबंधित सुविधाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी सबसे पहले नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी पहुंचे, जहां उन्होंने हाईस्कूल की रंजन कला और सूचना प्रौद्योगिकी तथा इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान की परीक्षा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज और जीजीआईसी ज्वालापुर का भी दौरा किया। दोनों केंद्रों पर शांतिपूर्ण और नकलविहीन परीक्षा संचालन से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता ने बताया कि हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की सूचना प्रौद्योगिकी के 2 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जो दोनों उपस्थित थे। रंजन कला में 99 विद्यार्थियों में से 94 उपस्थित थे, जबकि 5 अनुपस्थित थे। इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान में 176 विद्यार्थियों में से 167 उपस्थित थे और 9 अनुपस्थित थे। जीजीआईसी ज्वालापुर में हाईस्कूल की सूचना प्रौद्योगिकी के 74 विद्यार्थियों में से 73 उपस्थित थे और 1 अनुपस्थित था। रंजन कला में 50 विद्यार्थियों में से 47 उपस्थित थे और 3 अनुपस्थित थे। इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान में 78 विद्यार्थियों में से 77 उपस्थित थे और 1 अनुपस्थित था।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता, मुख्य वित्तीय अधिकारी सुदेश कुमार, विजेंद्र कुमार, अजब सिंह और पूनम राणा भी मौजूद थे।
Help me get 1000 subscribers – https://t.me/+8YD4vOIJpnk4ZmVh
In my channel I share information about promotion, marketing, crypto and personal life.
Thank you, good person!
Heagosy
com 20 E2 AD 90 20Viagra 20Priser 20I 20Tyskland 20 20Viagra 20Jak 20Koupit viagra priser i tyskland However the question remains whether the games play a role in the most appalling cases of youth violence, like that of Sandy Hook where 28 women and children were murdered by 20 year old military game fan Adam Lanza can priligy cure pe Empirical studies using qualitative or mixed research methods Studies focusing on breast cancer patients or support groups encompassing breast cancer patients can include other types of patients Studies related to information needs