मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के मासिक नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय नई बाजार में सम्पन्न हुई।
इस मासिक बैठक में प्रदेश सचिव जितेंद्र गुप्ता लोहिया वाहिनी की उपस्थिति रही। वहीं आगामी चुनाव को देखते हुए स्नातक व शिक्षक भाइयों का फॉर्म भरवाकर नाम बढ़ाने पर चर्चा किया गया। आगामी पर्व मोहर्रम की दृष्टिगत पोल के तार को दुरुस्त कराने व पोल एवं केबल का नया विस्तार बूढ़ादेई मुहल्ले में पत्रक दे कर मांग किया गया। इस दौरान डॉ मो. इस्लाम महासचिव, किस्मत कुशवाहा नगर उपाध्यक्ष, रजायत खान युवजनसभा नगर अध्यक्ष, संदीप मौर्य नगर सचिव, सफीक अहमद नगर सचिव, हाफिज रोशन पूर्व महासचिव, रमजान अली सेक्टर प्रभारी, मोहन यादव नगर सचिव, रिजवान अहमद, मो. अजीम कोषाध्यक्ष, इसरार अहमद नगर उपाध्यक्ष, रियाज अहमद साहित अन्य समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।