फ़िरोज़ाबाद। अखिल भारतीय देववाणी परिषद एवं संस्कृति भारती परिवार फिरोजाबाद की ओर से श्री हरिकिशोर दीक्षित जी द्वारा रचित 5 कृतियाँ का लोकार्पण आज होटल प्रभात में किया गया,मुख्य अतिथि  मनीष असीजा जी ने कहा की हरि किशोर जी ने शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है,हम सब की एक नई दिशा दिखाई है
लोकार्पण कर्ता डॉ जी के अग्रवाल मुख्य अतिथि  मनीष असीजा जी मुख्य वक्ता डॉ रामसनेही लाल यायावर जी संयोजक  अनूप चंद्र जैन संयोजक देवेंद्र शास्त्री जी रहे।