मीरजापुर। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच हुए सीजफायर के बाद इंडियन आर्मी (तोपखाना रेजिमेंट) के जवान कल्लु यादव शनिवार को अहरौरा क्षेत्र के सरिया गांव अपने घर लौट आये। इसी दौरान मेहंदीपुर चौराहा हाईवे पर बस से उतरते समय फूल माला से जोरदार स्वागत किया गया। इंडियन आर्मी कल्लु यादव ने बताया कि पोस्टिंग कुपवाड़ा है, अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पाकिस्तान को धूल चटाया हु, पाकिस्तान के तरफ से गोले आ रहे थे तो इधर से डबल जवाबी कार्यवाही दिया जा रहा था। जो पाकिस्तान के कई अड्डे ध्वस्त कर दिया गया है। और बताया कि सेना में रहकर देश की सेवा करना मेरा कर्तव्य है जो दुश्मनों को मार गिराना मेरे खून में है। और बताया कि घर आने के लिए मेरी छुट्टी मील गई थी युद्ध के दौरान छुट्टी रद्द कर दिया गया था। स्वागत में धीरज केशरी, प्रहलाद मौर्या(बाबा जी), हलचल, सहित दर्जनों लोग रहे।