फिरोजाबाद। विगत दिन एक अति आवश्यक संयुक्त बैठक भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यालय पर रमाकांत यादव ,जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इसमें सीटू एवं बीएमएस ,इंटक चूड़ी यूनियन पदाधिकारी, शामिल हुए।बैठक में मुख्य रूप से चूडी उद्योग में जुडाई से संबंधित मिट्टी के तेल के विकल्प के रूप में गैस एवं एम M.T.O ऑयल को लेकर तथा कारखानो में कार्यरत ऋमिकों से जवरन 8 घंटों से अधिक कार्य को लेकर गहन चर्चा हुई।
बैठक में श्री नवल सिंह एडवोकेट श्रीमती राधा शंखवार , महेश राठौर श्री चेतराम जी एडवोकेट द्वारा जुडाई में प्रयोग होने वाले MTO तेल एवं गैस पर चर्चा करते हुए कहा गया कि गैस से एक केजी गैस में 25 तोड़े
झाले जा सकते है । एवं जुडाई का कार्य रसोई गैस से संभव नहीं है। क्योंकि इसमें जुड़े हुए तोडे के जोड़ खुल जाते हैं यह शिकायत करीब 20% से भी अधिक होती है ऐसी स्थिति में सेवायोजक एवं श्रमिकों के मध्य जहां पर झगड़ा देखने को मिलते हैं तथा उन जुड़े हुए तोड़ो की वापसी होती है ऐसी स्थिति में जुडाई में जो भी नुकसान होता है मजदूर का ही होता है। इसमें संयुक्त रूप से शभी ने एक स्वर में कहा की जो सफेद तेल केरोसिन उपलब्ध है उसी को ही कराया जाए उसमें अभी मिलावट नहीं आ रही है बिना मिलावट के तेल में कोई अभी हादसा नहीं हुआ है जब मिलावट होती है तभी हादसे होते हैं जैसा की पिछले शासनादेश अनुसार 100 थोड़े पर 14 लीटर तेल से कार्य संभव है बीच में बीचोंलिया लोग अति जुलंसील तेल की मिलावट कर जुडाई ठेकेदारों को उपलब्ध करा देते थे तभी जुडाई में आग लगना एवं जुडाई श्रमिकों की मौतें तथा गंभीर रूप से जलने की शिकायत देखने को मिली थीं l जिसमें जिला प्रशासन द्वारा गंभीर रूप से संज्ञान लिया तो तत्काल आग लगने की शिकायत अब बिल्कुल नहीं आ रही है अब तय हुआ कि पुराने शासनादेश अनुसार ही 100 थोड़े पर सफेद केरोसिन तेल ही उपलब्ध कराया जाए साथ ही कॉमरेड भूरी सिंह यादव सच्चिव सीटू यूपी , रमाकांत यादव जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ , कारखानौ में 8 घंटों से अधिक समय तक कार्य लेकर कार्यरत श्रेमिको का शोषण जारी है l इस पर चर्चा के दौरान ते किया गया हैं कि शासन इतर पर तत्काल अवगत कराया जाए जिला प्रशासन इतर के अधिकारियों को तत्काल शिकायती पत्र एवम् ग्यापन देकर तत्काल जानकारी दी जाए जिस से कारखानौ में हों रहे शोषण से मुक्त कराने हेतु उचित एवम् आवश्यक कार्यवाही की सभी संघठन मिलकर मग करते हैं l जिससे मज़दूरों को न्याय मिल सके l बैठक में उपस्थित सर्वश्री महेश चंद्र राठौर, दुष्यंत सिंह, शचिन शंखवार, हरि ओम, आदि उपस्थित रहे l
भारतीय मजदूर संघ की बैठक सम्पन
Related Posts
एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज में मण्डल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की टीम बनी विजेता
फिरोजाबाद । अंचल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज में संस्थापक सेठ कन्हैया लाल गोइन्का की स्मृति में आयोजित द्वितीय मण्डल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन…
Read moreस्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बांटे गए टैबलेट
जनपद के फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत रसीदपुर कनैटा जनप्रतिनिधि सर्वेश कुमार प्रधान उपस्थित रहे साथ में गुलाम जिलानी संस्था…
Read more