फिरोजाबाद के टूंडला के थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टीकरी से सुपर फास्ट डाक कावड़ यात्रा कावड़ लेने के लिए गई है। बड़ी संख्या में गांव टीकरी के श्रद्धालु कावड़ लेने के लिए जा रहे हैं।

कावड़ यात्रियों की भीड़

टूंडला से एटा मार्ग होते हुए कछला घाट पर गंगा जल लेने के लिए कावड़ यात्री जा रहे हैं। शिव भक्त जन बड़ी संख्या में कावड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं। अजय रविदास सुमन देवकुमर मानवेन्द छोटू सौरभ सत्येंद्र सुमित मोहन सिंह कुलदीप जुगेन्दर बंटू शिवम कुमार कन्हैया मोहन वीरेंद्र आकाश पांडे संजय अमित दीपक अजय प्रकाश संदीप सोनू मोहित विनीत नवीन अमन कुमार हेमंत

शिव भक्तों की आस्था

सावन के पहले सोमवार को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वे भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए विशेष तैयारी कर रहे हैं। कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले शिव भक्त जन भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते है