फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस एवं हनुमान जयंती के अवसर पर नगर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही संगठन के स्थापना दिवस पर एक खेल यात्रा निकाली जायेगी।
क्रीड़ा भारती के प्रांत पदाधिकारी अभिषेक क्राति ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस बार हनुमान जयंती एवं संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 12 अप्रैल को राधाकृष्ण मंदिर से प्रातः10 बजे से पहली बार खेल शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों द्वारा कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, फेसिंग, ताइक्वांडो, योग, मोई-थाई, फुटबाॅल, बाॅलीवाल खेलों को प्रदर्शन करेंगे। वहं पारंपरिक खेल कंचा, गिल्ली डंडा, लंगड़ी, आंख मिचैली खेलों का शोभायात्रा का प्रदर्शन भी किया जायेगा। महानगर अध्यक्ष राजेश दुबे ने बताया कि इस शोभायात्रा में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एवं आधुनिक युग में प्राचीनतम, परम्परागत खेल जो बिलुप्त होते जा रहे है, उन्हें बचाने एवं फिर से बचपन की पुरानी यादों को जाग्रत करने का प्रयास क्रीड़ा द्वारा किया जा रहा है। मातृशक्ति प्रमुख डाॅ स्नेहलता शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को एमजी इंटर काॅलेज स्टेशन रोड पर मातृशक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रातः दस बजे खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा। जिसमें पारंपरिक खेल रस्सी कदू, लंगड़ी के साथ ही मटका दौड़ खेल प्रतियोगिता आकर्षण केंद्र रहेंगी। शाम को छह बजे से डांडिया नाइल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें डांडिया नाइट क्वीन, डांडिया नाइट बैस्ट डांसर का पुरस्कार दिया जायेगा। वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष रोहित राजपूत, मंत्री अनिल परिहार, अचर्ना दुबे, दीपक कुशवाह, अंशु सिंह, अंजना सिंह आदि मौजूद रहे।
