शिकोहाबाद। श्री मानस सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को राम नवमी के अवसर पर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा भगवान श्रीराम के जन्मदिन के अवसर पर निकाली गई। शोभायात्रा पंजाबी कॉलोनी स्थित बड़े हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा का नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजीव माथुर ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के चित्र की पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। यात्रा में शामिल लोग जय श्रीराम के उदघोष करते हुए जा रहे थे।
शोभायात्रा पंजाबी कॉलोनी से प्रारंभ होकर एटा तिराहा, कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा, नारायण तिराहा होते हुए मेलावाला बाग स्थित राम मंदिर पर पहुंच कर समापन हुआ। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा और आरती उतार कर स्वागत किया। कटरा बाजार में पावनी ब्रेकर्स पर शनी भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया। मेलावाला बाग स्थित श्री मानस सेवा सदन परिसर स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर में जाकर समापन हुआ। यहां पर प्रसाद का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। भगवान श्रीराम के डोला के साथ चलने वालों में डॉ. संजीव माथुर, डॉ राज पचैरी, केशव कुमार गुप्ता, ठाकुर अश्वनी सिंह, संजीव अग्रवाल (लाला), महेश चंद्र अग्रवाल आदि शामिल रहे।

खेत में कटी रखी गेहूं की फसल में लगी आग, हजारों का नुकसान
-फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू
शिकोहाबाद। खेत में कटी रखी गेहूं की फसल में शनिवार रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटों को देख ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया। खेत में रखी गेहूं की सारी फसल जल कर राख हो गई।
थाना क्षेत्र के गांव मैयामई में किसान राकेश ने पांच बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी। फसल पकने पर राकेश ने फसल को काट कर खेत में एकत्रित कर दिया। जिससे थ्रेसर को मंगवा कर उससे गेहूं और भूसा निकाला जा सके। शनिवार की रात अज्ञात कारणों से खेत में कटी रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। जिससे काफी लंबी. लंबी आग की लपटें निकलने लगी। जिसे देख स्थानीय ग्रामीण में हड़कंप मच गया। लोग अपनी फसल को बचाने के लिए दौड़ पड़े। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर तो काबू पा लिया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक खेत में रखी फसल पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गई। किसान ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।