फ़िरोज़ाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत कोटला चुंगी पुल के नीचे विगत काफी समय से चल रहे हैं अवैध मादक पदार्थ की दुकानों पर आज नगर निगम की टीम ने चाबुक चला दिया। बताया जाता है कि हिंदू जागरण मंच व हिंदू संगठन के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया जा रहा था, कि यहां पर पुल के नीचे कुछ लोग खोका रखकर मादक पदार्थ के साथ-साथ युवा पीढ़ी को नशे में धकेल ने का काम कर रहे हैं जिसकी जानकारी होने पर प्रशासन ने जान कार्रवाई करते हुए आज खोकों को हटवाया गया । जहां पर नशीले इंजेक्शन लगाने की खाली सिरिंज भी मिली है।