टूंडला: मुहर्रम को लेकर अधिकारियों ने ताजिया मार्ग और करबला का निरीक्षण किया। उन्होंने नीचे झूलते तारों को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ताजियों के दफन करने को लेकर गड्ढे भी खुदवाए।
तहसीलदार राखी शर्मा के नेतृत्व में दोपहर ढाई बजे विभिन्न विभागों के अधिकारी सुभाष चौराहा पर पहुंचे। जहां से वह सभी दीपा का चौराहा पहुंचे। जहां उन्होंने ताजिया मार्ग को देखा। नीचे झूलते तारों को दुरुरूत करने के निर्देश दिए। जिन स्थानों पर ताजिए रखे गए हैं। वहां बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने सुभाष चौराहा से मोहम्मदाबाद स्थित करबला का भी निरीक्षण किया। जहां ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी लगाकर सफाई कराई जा रही थी। ताजियों को सुपुर्द ए खाक करने के लिए गड्ढे खुदवाए गए। तहसीलदार ने कहा कि मुहर्रम को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए। इसलिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। जुलूस मार्ग पर व्यापक पुलिस फोर्स लगाए जाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन, ईओ आशुतोष त्रिपाठी, एसडीओ दुष्यंत कुमार, नायब तहसीलदार सरिता आदि उपस्थित रहे।