फिरोजाबाद। जिले के निजी स्कूल संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध में कांग्रेस ने हल्ला बोल शुरू किया। कांग्रेसियों ने राज्यपाल के संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। जिसमें उन्होंने स्कूल फीस, किताब कापी, ड्रेस के रुपये निर्धारित करने की मांग की। ऐसा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसी एकजुट होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने निजी स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आवाज बुलंद की। डीएम कार्यालय में ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों के द्वारा मनमाने तरीके से फीस में वृद्धि की जा रही है। किताब, कापी, स्कूल ड्रेस, जूते सहित अन्य पाठ्य सामग्री को निश्चित तय दुकान से ही लेने को विवश किया जाता है। नर्सरी और एलकेजी के बच्चों की किताबों का सेट चार से पांच हजार रू. तक में मिल रहा है। वहीं कक्षा पांच से लेकर आठ तक का कोर्स दस हजार रू. तक मिल रहा। एडमिशन के नाम पर मनमानी फीस वसूल की जा रही है। सरकार को निजी स्कूल संचालकों के लिए नियमावली तैयार करनी चाहिए। जिसमें स्कूल फीस से लेकर किताब कापी तक के रेट तय होने चाहिए। ऐसा न होने पर कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए विवश होगी। ज्ञापन देेने वालों में धर्मसिंह यादव एड., प्रकाश निधि गर्ग, रामनाथ यादव, उजमादेवी गुप्ता, कुसुम सिंह, राजवीर यादव, राजेश कुमार शर्मा, जितेंद तिवारी, राजेश दिवाकर, गुलाम जिलानी, अजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, अमन द्विवेदी, अजय यादव, लक्ष्मी गुप्ता, चांद कुरैशी, लाला राइन गाँधी आदि मौजूद रहे।
