फिरोजाबाद। विभव नगर स्थित प्ले विथ मैथ कैचिंग सेंटर में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय व
राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउण्डेशन के युवा प्रभाग क़े द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य पर ” संघर्ष से सफलता तक ” विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल , शिक्षक अजय कांत, सरिता दीदी नें किया।

फ़िरोज़वाद सेंटर की संचालिका सरिता दीदी नें कहा कि युवाओं को ऐसी सही गाइडेंस मिले जो वह अपनी अंतर कि शक्तियों पहचानकर उनका सही प्रयोग करें तो युवा रोजगार मांगने कि वजह देने वाले बन जायेगा।

कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने कहा कि अपरिपक्वता व अनुभव की कमी के कारण अधिकांश युवा विभिन्न प्रकार की विकृतियों का शिकार बन जाते है यदि उनको उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया जाए , उनकी समस्याओं का सौहार्दपूर्ण और सूझ – बुझ के साथ समाधान किया जाये जो उनकी ऊर्जा केवल उनके और उनके परिवार के लिए ही नही देश और समाज के लिए भी उपयोगी बन जाती है ।
युवाओ नें बहुत सुन्दर एक्टिविटी में प्रतिभाग किया और समझा कि हम अपने किस गुण के साथ अपनी और लोगों कि मदद कर सकते है

मुख्य रुप से मीनू अरोरा, सुमन राठौर ख़ुशी बहन, रामनाथ भाई, शोभा शर्मा मौजूद थे।