
फिरोजाबाद के टूंडला में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां दो पुत्रों सोनेश पाल और आकाश चंद ने अपने माता कमलेश देवी पिता पिता हाकिम सिंह अ को कंधों पर उठाकर कांवड़ यात्रा पूरी की। इस दौरान दोनों पुत्रों ने अपने माता-पिता को कछला घाट सोरों में गंगा स्नान कराया और उन्हें कंधों पर उठाकर सोरों जी से अपने घर एत्मादपुर तक लेकर आए।
पुष्प वर्षा से स्वागत
टूंडला चौराहे पर सीओ टूंडला, ईओ टूंडला और थाना प्रभारी ने पुष्प वर्षा कर श्रवण कुमारों का स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में राहगीर माता-पिता को उठाये श्रवण कुमारों को देख रहे थे।
सुभाष चौराहे पर स्थित कावड़ यात्री सुविधा केंद्र पर माता-पिता ने विश्राम किया। इस दौरान दोनों पुत्रों ने अपने माता-पिता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दोनों पुत्रों ने अपने माता-पिता के प्रति श्रवण कुमार जैसी भावना दिखाई, जो आज के समय में बहुत कम देखने को मिलती है। उनकी इस पहल ने सभी का दिल जीत लिया और उन्हें एक सच्चे श्रवण कुमार के रूप में प्रस्तुत किया।