फिरोजाबाद। शुक्रवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित ने डाॅ भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा समिति के पदाधिकारियों के साथ शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरासिया एवं डाॅ भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा अध्यक्ष एड. आनन्द गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे, केडी जाटव के संग डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा के निर्धारित रूट का पैदल मार्च करते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने शोभा यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शोभायात्रा मार्ग पर समुचित बैरिकेडिंग एवं पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। जनपद में चाक चैबन्द सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए मिश्रित आबादी एवं सवेंदनशील स्थानों में पुलिस बल द्वारा भ्रमणशील रहकर ड्रोन कैमरे से सतर्क निगरानी रखी जायें। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे सतत निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
