मीरजापुर। मुहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाई चारे को कायम रखते हुए निर्बाध रुप से सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु अहरौरा थाना क्षेत्र में ताजिया व कर्बला चौक स्थलों सहित विभिन्न स्थानों पर भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा।
इस दौरान धर्मगुरूओं व स्थानीय लोगो से वार्ता कर त्यौहार को हर्षोल्लास व शान्तिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए मनाने की अपील की गयी। इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ व नगर चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह, अपराध निरीक्षक अरविन्द चौहान, एसआई कृष्णा कुमार सिंह, संजय सिंह, राजकुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पीएसी बल रहे।