
मीरजापुर 06 जून 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चकबन्दी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रचलित ग्रामो में प्रारूप एक लगायत-9 तक कार्यो एवं वादो के निस्तारण की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी की। बैठक में एस0ओ0सी0 चकबन्दी ने बताया गया कि चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत धारा-7 (भू चित्र का पुनरीक्षण) कुल आठ गांवो में प्रचलित है जिसमें 05 गांव में धारा-7 की प्रक्रिया पूर्ण करा ली गई है, धारा-7 की प्रक्रिया लेट लतीफी व कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम हरदी मिश्र के चकबन्दी लेखपाल का वेतन भी रोकने की कार्यवाही की गई। बैठक में धारा-8 पड़ताल, धारा-9 विनिमय अनुपात निर्धारण स्तर, धारा-10 पुनरीक्षित वार्षिक रजिस्टर का निर्माण, स्वत्व सम्बन्धी अवशेष वादो का विवरण, धारा-20 प्रारम्भिक चकबन्दी योजना का निर्माण व प्रकाशन, धारा-23 चकबन्दी योजना का पुष्टीकरण, चक सम्बन्धी अवेशष वादो का विवरण, धारा-24 कब्जा परिवर्तन, धारा-27 अन्तिम अभिलेख की तैयारी तथा उप संचालक चकबन्दी द्वारा धारा-48 (1) व 48 (3) के अन्तर्गत निस्तारण एवं अन्य चकबन्दी कार्यो की समीक्षा विस्तृत रूप से करते हुए समस्त कार्यवाहियों को नियमानुसार समयान्तर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सहित सभी चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहें।