किसी को मिला फूल तो किसी को माला
फिरोजाबाद। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद के निर्देशन और सीओ सिटी अरुण कुमार के नेतृत्व में अनोखा जागरूक अभियान चलाया गया।
जिसमें टीआई द्वारा बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चालकों को माला पहना कर जागरूक किया।
भविष्य में हेलमेट पहन कर घर से निकलने की हिदायत दी।
वही हेलमेट लगा कर चला रहे दुपहिया वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया। इतना ही नहीं लोगों को समझया अपने लिए नहीं अपने परिवार के लिए, यातायात नियनों का पालन करने कि हिदायत भी दी, सुभाष तिराहा पर टेंपो, टेक्सी चालकों की यातायात के नियमों का पाठ भी पढ़ाया।
टीआई महेश यादव और टीएसआई राजेश कुमार ने ट्रेफिफ पुलिस के साथ गांधी पार्क चौराहे पर भी अभियान चलाया।