फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर फिरोजाबाद के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक विशाल प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के नगर आयुक्त जी की अनुपस्थिति में सहायक आयुक्त श्री निहाल सिंह जी को लिखित रूप से 10 सूत्री ज्ञापन पत्र दिया कोटला चुंगी पुल के नीचे लगने वाले मंगल बाजार को किसी सुरक्षित सुविधा युक्त स्थान पर लगाने की मांग
पं० श्याम बिहारी मिश्रा जी पूर्व सांसद के नाम किसी पार्क या मार्ग का नाम रखने की मांग ।। हनुमान रोड पर पाइपलाइन विस्तार के नाम पर बंदर वांट टेंडर निरस्त कर दूषित मानसिकता के अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग।।
संतोष नगर रेपुरा रोड मार्ग की जर्जर हालात निर्माण की मांग ।।
शास्त्री मार्केट चंद्रशेखर आजाद मार्केट सुभाष मार्केट के दुकानदारों का म्यूटेशन नाम परिवर्तन की मांग कोटला चुंगी चौराहा से रामलीला चौराहा तक जर्जर गड्ढा युक्त मार्ग को निर्माण की मांग।।
हनुमान रोड पर पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे को पेचवर्क की मांग सहित 10 सूत्री मांग पत्र देकर समाधान की मांग की अन्यथा 7 जनवरी दिन मंगलवार को कोटला चुंगी पुल के नीचे व्यापारी महापंचायत आंदोलन करेगा चेतावनी दी।।
कार्यक्रम का संचालन रामबाबू झा महामंत्री ने किया ।।
कार्यक्रम मुख्य रूप से रमाशंकर दादा स्वतंत्र गुप्ता अर्जेश उपाध्याय परशुराम लालवानी अनिल गुप्ता अमीना सुभाष यादव विवेक कौशल नरेश पंजाबी सत्येंद्र राठौर गौरव जैन अनीश खान सुशील जाट मुन्नालाल गोला मुफीद खान अमरीश गुप्ता नवीन उपाध्याय सतीश राठौर ताराचंद राठौर सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।।