हंसपुर में भेड़िया दिखने की सूचना, गश्त कर रही वन विभाग की टीम, गांव के लोगों में दहशत

हाथरस। वन विभाग की टीम को खेतों में मिले पद चिह्नों के आकार आदि के आधार पर लगातार जानवर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। टीम अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर सकी है कि यह पद चिह्न भेड़िया के हैं या और किसी जानवर के। जिले से सटे सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव हंसपुर में भेड़िया आने की सूचना पर वन विभाग की टीम पिछले 36 घंटे से गश्त कर रही है। गांव के लोगों में भेड़िया की दहशत बनी हुई है। वह रात को बेखौफ होकर सो नहीं पा रहे हैं।वन विभाग की टीम खेतों में मिले पद चिह्नों के आकार आदि के आधार पर लगातार जानवर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। टीम की ओर से लगातार ग्रामीणों से बात की जा रही है। टीम अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर सकी है कि यह पद चिह्न भेड़िया के हैं या और किसी जानवर के। टीम ने ग्रामीणों को अपने मोबाइल नंबर दिए हैं और उनसे कहा है कि किसी भी तरह हलचल दिखाई देने पर तत्काल टीम को सूचित करें। वन क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ दिलीप कुमार ने बताया कि टीम दिन के साथ ही रात में भी गांव में ही रुक रही है और लगातार खेतों पर नजर बनाए हुए है।
Neeraj Chakrapani
Neeraj Chakrapani
Articles: 63

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *