उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज़ 05 मुख्य रूप से महिलाओं व बालिकाओं के सम्मान सुरक्षा और स्वावलंबन पर आधारित है। जिसके चलते आज दिनांक 03/10/2025 को रागी इंटर कॉलेज चनौरा थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद में थाना रामगढ़ की पुलिस टीम के द्वारा मिशन शक्ति फेज़ 5 का कार्यक्रम किया गया। जिसमें म0उ0नि0 अलवीना पठान के द्वारा कालेज में खासतौर से गांव-देहात से आने वाली छात्राओं को सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर्स जैसे 1090/112/1098/1930/181/1076/102/ 108 आदि तथा सेल्फ डिफेंस के बारे में बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभान्वित योजना से अवगत कराया गया । छात्राओं को बताया गया कि आप किसी से कम नहीं हैं, आपको डरने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपके साथ कोई भी समस्या होती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करें, आपकी समस्या का तुरंत ही निस्तारण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक अपराध ओंकारनाथ, म0उ0नि0 अलवीना पठान, म0मु0आ0 सीमा सिंह, मु0आ0 ओमपाल आदि ने प्रतिभाग किया।