नारखी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी

फिरोजाबाद, 08 अक्टूबर।
थाना नारखी पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं पर अश्लील कमेंट व फब्तियां कसने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शेरू पुत्र फैज मोहम्मद निवासी नारखी तालुका, थाना नारखी, जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूंडला के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी मिशन शक्ति टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी को महिलाओं और बालिकाओं को परेशान करने की शिकायतों के आधार पर हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 321/2025 धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जांच में आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इसके विरुद्ध पूर्व में मु0अ0सं0 318/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना नारखी में भी मामला दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार गिरी, उपनिरीक्षक बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल रुपचन्द्र, आरक्षी आशुतोष राणा तथा महिला आरक्षी संध्या सिंह शामिल रहे।

थाना प्रभारी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है तथा महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ निरंतर कठोर कार्रवाई की जा रही है।