01 नवंबर, फिरोजाबाद। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नगला सिंघी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ हिस्ट्रीशीटर शांति नंदन उर्फ़ वरनाला को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा उसे किसान इंटर कॉलेज के पीछे ग्राम एलई क्षेत्र से पकड़ा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी टूंडला के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम को सफलता मिली। आरोपी शांति नंदन उर्फ़ वरनाला, निवासी ठार हाथी, थाना नगला सिंघी की उम्र लगभग 48 वर्ष है। उसके पास से हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या UP83 AL 4111) बरामद की गई।
आरोपी के विरुद्ध थाना नगला सिंघी में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, गैंग एक्ट एवं गुंडा एक्ट से संबंधित मामले शामिल हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल गंगीराम मीना, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल चतुर्भुज बघेल तथा कांस्टेबल राकेश कुमार शामिल रहे।

