सिरसागंज: नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय प्रवीन विद्यापीठ में जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद श्री धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित विशेष कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” के लिए एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के निदेशक श्री दीपक कुमार जादौन एवं जनपद स्तरीय सह-नोडल अधिकारी श्री अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आयोजित किया गया।
गोष्ठी में श्री अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि “परीक्षा पे चर्चा” प्रधानमंत्री जी के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रश्न साझा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया सरल है और इसे परीक्षा पे चर्चा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा किया जा सकता है। श्री जैन ने मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया और जनपद के सभी प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।
विद्यालय के निदेशक श्री दीपक कुमार जादौन ने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवीन विद्यापीठ इस कार्यक्रम में 100% सहभागिता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने इसे विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक अद्वितीय मंच बताया, जहां वे सीधे माननीय प्रधानमंत्री जी से संवाद कर सकते हैं।
गोष्ठी में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट : नगर संवाददाता विशाल वर्मा